Firozabad: वोटों की हेराफेरी खत्म! अब वोटों की लूट नहीं, Brijesh Pathak का Akhilesh पर सीधा हमलाPunjabkesari TV
12 hours ago उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने SIR पर बयान देते हुए विपक्ष पर निशाना साधा।
ब्रजेश पाठक ने कहा—
· “विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है।”
· “अब वोटों की लूट संभव नहीं है।”
· “SIR के जरिए घुसपैठियों को बाहर किया जाएगा।”
· “अखिलेश जनता को भ्रमित करने की राजनीति न करें।”
ब्रजेश पाठक ने साफ किया कि सत्ता पक्ष चुनावी प्रक्रिया और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठा रहा है।
वीडियो में देखिए—
ब्रजेश पाठक का पूरा बयान
SIR के जरिए घुसपैठियों पर कार्रवाई की योजना
विपक्ष की राजनीति पर भाजपा का जवाब