Uttar Pradesh

Hanging Car Video : मकान में घुसते ही लटकी कार, याद आ गया फास्ट एंड फ्यूरियस का सीन !Punjabkesari TV

5 hours ago

ये न कोई हॉलीवुड फिल्म का दृश्य है...न रोहित शेट्टी की किसी बॉलीवुड एक्शन फिल्म का सीन... इसे नकल भी नहीं कह सकते...बस यही कहा जा सकता है कि दिमाग चढा रफ्तार का खुमार है..जी हां, ये तस्वीरें जो आप अपनी स्क्रीन पर देख रहे हैं...ये इटावा के सैफई की है...सैफई हवाई पट्टी रोड के उझियानी गांव की है..जहां एक कार अनियंत्रित होकर तेज स्पीड में मकान में जा घुसी और उसके बाद कार चारों पहिए ऊपर होकर मकान में उल्टी ही टंग गई...जिसे देखकर लोग दंग रह गए और तरह-तरह की बात करने लगे...