Ghaziabad की Dasana Jail में बनती है जिंदगी, कैदियों को दी जा रही शिक्षा,कंप्यूटर, पुस्तकालय सब मौजूदPunjabkesari TV
57 minutes ago गाजियाबाद की डसना जेल में बनती है जिंदगी...; यकीन नहीं हो रहा है तो इन तस्वीरों को भी देख लीजिए... भारत में हर साल 11 नवंबर का दिन राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के तौर पर मनाया जाता है, ये दिन आजाद भारत के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अब्दुल कलाम आजाद को समर्पित है, देश के महान स्वतंत्रता सेनानी विद्वान और प्रख्यात की आबादी अब्दुल कलाम आजाद की जयंती को लोग राष्ट्रीय शिक्षा दिवस के रूप में मनाते हैं, वहीं गाजियाबाद की डासना जेल में भी विचाराधीन बंदी और सजायाफ्ता कैदियों को शिक्षा दी जा रही है...