Uttar Pradesh

-Snake Dance Video:नाग-नागिन की अठखेलियां करते हुए वीडियो वायरल,खेत में प्रेमलीला रचाते हुए दिखा जोड़ाPunjabkesari TV

3 hours ago

इन दिनों सावन के पवित्र महीना चल रहा है...;ऐसे में सावन के महीने के सुहाने मौसम का असर न सिर्फ इंसानों पर बल्कि पशुओं पर भी पड़ता हुआ नजर आ रहा है...; जिसके चलते सावन के इस सुहाने मौसम में पशु भी अटखेलियां करते हुए नजर आ रहे हैं...;ऐसा ही एक नजारा मेरठ में देखने को मिला है...;जहां नाग नागिन का एक जोड़ा सावन के मौसम में अटखेलियां करता हुआ नजर आ रहा है..आलम ये रहा की नाग नागिन का जोड़ा जमीन से कई फीट ऊपर उठकर एक दूसरे में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं...; उनका यह अंदाज़ ऐसा लग रहा था जैसे वे प्रेम में मदहोश हों...; इस दृश्य को देखकर गांव के लोग हैरान रह गए और बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठा हो गए...;कई लोगों ने इस नजारे को अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया...;जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है...;