Uttar Pradesh

आत्मनिर्भर: रोज़गार पाकर खिले उठे महिलाओं के चेहरे, स्कूल ड्रेस बनाने का मिला कामPunjabkesari TV

3 years ago

#Ayodhya #Bridge
आत्मनिर्भर: रोजगार पाकर खिले उठे महिलाओं के चेहरे, स्कूल ड्रेस बनाने का मिला काम
वैश्विक महामारी कोरोना के बीच उपजी बेरोजगारी को दूर कर स्थानीय स्तर पर रोजगार देने की पहल शुरू हो चुकी है...केंद्र और प्रदेश सरकार की पहल गांव-गांव रोजगार उत्पन्न कर जरूरतमंदों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है...अब तक बेसिक शिक्षा विभाग में स्कूल ड्रेस की सप्लाई ठेकेदारों के माध्यम से होती रही है...लेकिन अब शासन ने ड्रेस सिलने का काम स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को देकर ग्रामीण क्षेत्र में बहु लाभकारी रोजगार का सृजन किया है...