uttarakhand

‘50 नहीं 147 लोग मलबे में दबे हैं’ Colonel Kothiyal ने खोली सरकार की पोलPunjabkesari TV

40 minutes ago

#DharaliTragedy #UttarakhandDisaster #ColonelAjayKothiyal #DisasterManagement #RescueOperation

इसे अगर सरकार की नाकामी नहीं कहेंगे...; तो फिर आखिर क्या कहेंगे? धराली आपदा को आए पांच महीने होने को हैं, लेकिन रेस्क्यू टीमें आज तक एक भी लापता की तलाश नहीं कर पाई है ये कैसा सिस्टम है, जो रोज काम तो करता दिखता है, लेकिन नतीजा ज़ीरो! और हैरानी तो तब होती है, जब पता चलता है कि सरकार अपनी नाकामी छुपाने के लिए 147 लोगों के लापता होने की जगह सिर्फ 50 लोगों के दबे होने की बात कहती है। ये बात कोई आम व्यक्ति नहीं, बल्कि वही कर्नल अजय कोठियाल कह रहे हैं, जिन्हें स्वयं सरकार ने धराली पुनर्स्थापना की कमान सौंपी थी। कर्नल कोठियाल ने यह चौंकाने वाला दावा विश्व आपदा प्रबंधन समिट के मंच से किया...