ऐसे कैसे होंगे विकास कार्य? Almora नगर निगम बिना आयुक्त के ठप, पार्षदों का सरकार के खिलाफ मोर्चाPunjabkesari TV
1 hour ago #AlmoraNagarNigam #CommissionerVacancy #AlmoraProtest #LocalIssues #DevelopmentStalled #CivicProblems
बेशक अल्मोड़ा को नगर निगम का दर्जा मिल गया हो... लेकिन सुविधा और विकास के नाम पर हालात पहले से भी बदतर हो गए हैं। उत्तराखंड सरकार को अल्मोड़ा नगर पालिका को नगर निगम में अपग्रेड किए एक साल से ज्यादा का समय हो चुका है, मगर आज तक यहां नगर आयुक्त की तैनाती नहीं हो सकी। हालात यह हैं कि नगर निगम तो कागज़ों में बन गया, लेकिन उसका कप्तान अब तक नहीं आया... और इसी वजह से शहर का विकास ठप पड़ गया है।