uttarakhand

विदेशी मेहमान भी Uttarakhand की संस्कृति के मुरीद हुए, ढोल-दमौ बजाते नजर आए विदेशीPunjabkesari TV

10 months ago

#g20 #uttarakhandnews #uttarakhand

जी-20 सम्मेलन के लिए पहुंचे विदेशी मेहमानों ने रविवार को ओणी गांव का भ्रमण किया....इस दौरान ग्रामीणों ने विदेशी मेहमानों का  ढोल दमाऊ, मसकबीन रणसिंघा की धुन पर और टीका लगाकर भव्य स्वागत किया..और उन्हें तुलसी की माला पहनाई गई...टिहरी के ओणी गांव में विदेशी प्रतिनिधियों ने आंगनबाड़ी केंद्र, नरेंद्रनगर फॉरेस्ट डिवीजन शिवपुरी रेंज की ओर से स्थापित इंटरप्रिटेशन सेंटर, पंचायत भवन, बर्तन बैंक, ग्रामीण बचत बैंक शासकीय प्राथमिक विद्यालय, दुग्ध उत्पादन केंद्र, पॉलीहाउस और मिल्क कलेक्शन सेंटर का भ्रमण किया.