uttarakhand

Igas Festival पर सियासी सियापा, पौड़ी में सांसद-मंत्री के विरोध में उतरे व्यापारीPunjabkesari TV

20 hours ago

#Pauri #Igasbagwalfestival #Igasbagwal #AnilBaluni #DhanSinghRawat #UttarakhandCulture #Uttarakhandnews

पौड़ी के रामलीला मैदान में इगास पर्व इस बार बेहद खास होने वाला है। भाजपा संगठन इस लोक पर्व को भव्य तरीके से मनाने जा रहा है, और इसी कार्यक्रम में गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी और कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे। लेकिन आयोजन से ठीक पहले एक नया विवाद खड़ा हो गया है...स्थानीय व्यापारियों का आरोप है कि पौड़ी नगर की समस्याओं को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है।