Bihar

Rohtas: सोन पुल के पिलर के बीचों-बीच फंसा 12 साल का बच्चा, कई घंटों से रेस्क्यू जारीPunjabkesari TV

1 year ago

#Rohtas  #NDRF #AssistantCommandant #Jaiprakash #RescueOperation #SonRiver #Rohtas #SDRFTeam

रोहतास(Rohtas) के खिरियावं पंचायत के खिरिआव गांव के वार्ड निवासी शत्रुध्न प्रसाद उर्फ भोला का 12 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार(Ranjan Kumar) ओवरब्रिज के पिलर में फंस गया है. शत्रुध्न प्रसाद ने बताया कि उनका बेटा मानसिक रूप से विक्षिप्त है, वह पिछले दो दिनों से लापता था. जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे. बीते बुधवार को दोपहर में पुल से एक महिला ने रोते हुए आवाज सुनी. महिला ने पुल के पिलर में बच्चे को फंसा हुआ देखा. इसके बाद लोगों की इसकी सूचना दी.