कचरे के ढेर के पास रखे एसिड भरे शीशे के बोतल में अचानक विस्फोट, चार सफाई कर्मी गंभीर रूप से जख्मीPunjabkesari TV
1 hour ago समस्तीपुर में बड़ा हादसा हुआ है,,, जहां जिला केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा में सफाई के दौरान कचरे के ढेर के पास एसिड से भरकर रखी गई शीशे के बोतल में अचानक ब्लास्ट से हड़कंप मच गया,,, इस हादसे में चार सफाई कर्मी गंभीर रूप से जख्मी हो गए,,, जिसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है,,, स्थानीय कर्मियों द्वारा जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया,,, जहां स्थिति गंभीर देखते हुए चारों को पटना रेफर किया गया,,, इस घटना के बारे में बताया जाता है कि, प्लांट पैथोलॉजी और लाइब्रेरी के बीच रखे कचरे के ढेर के पास विस्फोट हुआ था,,, जहां सफाई कर्मी काम कर रहे थे,,,