फरार IPS अफसर आदित्य कुमार ने किया सरेंडर, 7 महीने से फरार चल रहे थे गया के तत्कालीन SSPPunjabkesari TV
1 year ago गया के पूर्व एसएसपी आदित्य कुमार को आखिरकार कोर्ट के सामने सरेंडर करना पड़ा है..... सुप्रीम कोर्ट से जमानत नहीं मिलने के बाद फरार चल रहे आदित्य कुमार ने पटना सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया..... सुप्रीम कोर्ट ने फरार आईपीएस अधिकारी को दो हफ्ते में सरेंडर करने का आदेश दिया था....इस आदेश पर आदित्य कुमार ने एसीजेएम-एक की अदालत में आत्मसमर्पण किया है....इसके बाद आरोपी के वकील ने कोर्ट से जमानत देने की अपील की..... लेकिन न्यायालय ने इस मांग को खारिज कर दिया और आरोपी अफसर आदित्य कुमार को जेल भेज दिया....