आखिर मनीष की डेड बॉडी को किसने रेलवे ट्रैक तक पहुंचाया, पुलिस ने इस कांड के हर परत का कर दिया खुलासाPunjabkesari TV
1 hour ago Muzaffarpur Police मुजफ्फरपुर पुलिस ने Sakra niwasi Manish Raj hatyakand सकरा निवासी मनीष राज हत्याकांड का सफलतापूर्वक खुलासा कर दिया है। इस मामले में कुख्यात अपराधी Kanhai Thakur कन्हाई ठाकुर समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। Police पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या के बाद शव को railway track रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था ताकि इसे दुर्घटना का रूप दिया जा सके।