Bihar

एक साथ Hemant Soren,Babulal Marandi और Ravindranath Mahto ने की बैठक, शीतकालीन सत्र के एजेंडे को लेकर हुई अहम चर्चाPunjabkesari TV

25 minutes ago

एक साथ Hemant Soren,Babulal Marandi  और Ravindranath Mahto ने की बैठक, शीतकालीन सत्र के एजेंडे को लेकर हुई अहम चर्चाएक साथ Hemant Soren,Babulal Marandi  और Ravindranath Mahto ने की बैठक, शीतकालीन सत्र के एजेंडे को लेकर हुई अहम चर्चा

 

Jharkhand के शीतकालीन सत्र पर Speaker Ravindra Nath Mahato का सख्त बयान- ‘अधिकारी तरह से उदासीन न रहें,सारे जबाव तैयार रखें’

 

Jharkhand vidhan sabha के शीतकालीन सत्र को सुचारू रूप से चलाने के लिए Speaker Ravindra Nath Mahato ने सर्वदलीय बैठक की। बैठक में CM Hemant Soren, नेता प्रतिपक्ष Babulal Marandi सहित विभिन्न दलों के MLA शामिल हुए। Speaker ने सत्ता और विपक्ष से सदन की कार्यवाही को शांतिपूर्ण रखने और जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देने की अपील की। तकालीन सत्र को सुचारू संचालन के लिए Speaker Ravindranath mahto ने राज्य के मुख्य सचिव व अन्य विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सत्र से जुड़ी सामग्री समय पर उपलब्ध कराई जाए और अधिकारी उदासीनता न दिखाएं। वहीं वित्त सह संसदीय कार्य मंत्री Radhakrishna Kishor ने कहा कि कम समय वाले सत्र का सही उपयोग हो तो जनता को इसका लाभ मिलेगा।