‘आपातकाल थी डरी हुई पीएम की सत्ता बचाने की रणनीति’, कांग्रेस पर बरसे अनुराग ठाकुरPunjabkesari TV
2 weeks ago #PM #Indiragandhi #Rahulgandhi #Bihar #Anuragthakur
पूर्व केंद्रीय मंत्री सह सांसद अनुराग ठाकुर ने आपातकाल की 50वीं बरसी पर भाजपा कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में कहा, इंदिरा गांधी ने यह निर्णय अपने चुनाव को रद्द किए जाने और सत्ता बचाने की हताशा में लिया गया था... इससे कांग्रेस ने अपने उस चरित्र को उजागर किया, जिसमें वह संकट में होने पर संविधान और देश की आत्मा तक को ताक पर रखने से बाज नहीं आते...