‘लोगों ने हिंदू-मुस्लिम को बांट दिया..’, अशोक चौधरी ने हरिभूषण ठाकुर के बयान को बताया गलतPunjabkesari TV
2 weeks ago #Ashokchoudhary #Mulims #Hindu
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल (Haribhushan thakur) का मुस्लिम समुदाय पर दिए गए बयान को लेकर जदयू कोटे के मंत्री अशोक चौधरी ने गलत पर करार दिया है... उन्होंने कहा कि भाजपा विधायक की अपनी राजनीति और अपनी राय हो सकती है... लेकिन इस तरह का बयान कहीं से भी सही नहीं है...