Asthawan Seat II अस्थावां विधानसभा सीट पर जेडीयू को हराना है नामुमकिन ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV
17 hours ago अस्थावां विधानसभा सीट नालंदा लोकसभा के तहत आता है.......1951 में ही अस्थावां विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था......1951में अस्थावाँ सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट मोहम्मद ताजुद्दीन ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1957 में अस्थावाँ में जनता पार्टी ने कांग्रेस को हराने में कामयाबी हासिल की थी....जनता पार्टी के कैंडिडेट नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने इस सीट पर कब्जा कर लिया था....... वहीं 1962में अस्थावाँ सीट पर कौशलेंद्र प्रसाद नारायण सिंह ने प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के कैंडिडेट के तौर पर जीत हासिल किया था...... 1967 में कांग्रेस ने एक बार फिर यहां सभी विरोधियों को मात दे दिया था.....कांग्रेसी कैंडिडेट बी पी जवाहर ने यहां से जनता का भरोसा हासिल कर लिया था..........वहीं 1969 में अस्थावाँ से जनता पार्टी के कैंडिडेट नंदकिशोर प्रसाद सिंह ने एक बार फिर सभी विरोधियों को मात दे दी थी......1972 में कांग्रेसी कैंडिडेट अयोध्या प्रसाद ने अस्थावाँ सीट पर जनता का समर्थन हासिल किया था....1977 के चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट इंद्रदेव चौधरी ने अस्थावाँ से जीत का का परचम लहराया था......1980 के चुनाव में कांग्रेस कैंडिडेट अयोध्या प्रसाद ने फिर से अस्थावाँ सीट पर जीत हासिल कर लिया था.......लेकिन 1985 और 1990 के चुनाव में रघुनाथ प्रसाद शर्मा ने बतौर निर्दलीय कैंडिडेट लगातार दो बार अस्थावाँ में विरोधियों की हवा निकाल कर रख दिया था......1995 के चुनाव में भी अस्थावाँ सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट सतीश कुमार ने किसी भी पार्टी के कैंडिडेट को टिकने का मौका ही नहीं दिया था......वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में एक बार फिर निर्दलीय कैंडिडेट रघुनाथ प्रसाद शर्मा ने विरोधियों को करारी शिकस्त दे दिया था.....2005, 2010, 2015 और 2020 के चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट जितेंद्र कुमार ने अस्थावाँ की जनता का भरोसा हासिल कर लिया था.........