Bageshwar की Ganga ने ऊन-कला से गढ़ी अपनी पहचान, आज कई राज्यों में गूंज रहा हुनरPunjabkesari TV
50 minutes ago #Bageshwar #WomenEntrepreneur #WoolArt #HandmadeCrafts #InspiringJourney #Gangakarnatka
बागेश्वर पहाड़ की छोटी सँकरी पगडंडियों के बीच बसने वाले गाँवों में जहाँ रोजगार के अवसर सीमित होते हैं, वहीं कुछ लोग अपनी मेहनत और लगन के दम पर नई राहें खोज लेते हैं। बागेश्वर जनपद की गंगा उन्हीं में से एक हैं। कर्नाटक ऊन से सजावटी और उपयोगी उत्पाद बनाकर उन्होंने न सिर्फ खुद को रोजगार उपलब्ध कराया है, बल्कि यह साबित किया है कि हुनर किसी सीमा का मोहताज नहीं।