II Bahadurpur II Bahadurpur vidhansabha में Madan SahaniPunjabkesari TV
12 hours ago नमस्कार मैं हूं.....आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी.......बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है..... पहले फेज में एक सौ 21 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा....तो दूसरे चरण में 11 नवंबर को एक सौ 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा......वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी....यानी 14 नवंबर को ये पता चल जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कौन राजनेता अगले पांच साल के लिए आसीन होगा....वैसे बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाब केसरी की विशेष कवरेज जारी है...;....इस कार्यक्रम में मैं एक एक विधानसभा सीट के समीकरण पर चर्चा करती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं बहादुरपुर विधानसभा सीट के गुणा गणित पर चर्चा करूंगी.....बहादुरपुर विधानसभा सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा....गौरतलब है कि 2020 में बहादुरपुर विधानसभा सीट पर हुए चुनाव में जेडीयू उम्मीदवार मदन सहनी ने जीत का परचम लहराया था......मदन सहनी 68 हजार पांच सौ 38 वोट लाकर पहले स्थान पर रहे थे......तो आरजेडी कैंडिडेट रमेश चौधरी 65 हजार नौ सौ नौ वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे.....इस तरह से मदन सहनी ने रमेश चौधरी को 2 हजार छह सौ 29 वोट के कम मार्जिन से मात दिया था.....वहीं एलजेपी उम्मीदवार देवेंद्र कुमार झा 16 हजार आठ सौ 73 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे.....2025 के विधानसभा चुनाव में बहादुरपुर सीट पर जेडीयू ने एक बार फिर मदन सहनी पर ही भरोसा जताया है....वहीं आरजेडी ने इस सीट पर भोला यादव को चुनावी रण में उतारा है....जबकि छात्र नेता दिलीप कुमार ने भी निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर नामांकन दाखिल किया है....युवाओं के बीच दिलीप कुमार काफी लोकप्रिय हैं....इसलिए बहादुरपुर सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिल सकता है............आइए अब बहादुरपुर विधानसभा सीट के समीकरण पर देखते हैं ये खास रिपोर्ट.....