Bakhtiyarpur Assembly Seat II बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी का पलड़ा है भारी II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
5 hours ago बख्तियारपुर विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है....यह विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है...;...बता दें कि यह सीट 1967 से ही अस्तित्व में है.......इस सीट पर पहली बार 1967 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट धर्मबीर सिंह को जीत मिली थी......1969 में भी इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा और धर्मबीर सिंह दोबारा विधायक चुने गए थे......1972 में सोशलिस्ट पार्टी के भोला प्रसाद सिंह विधायक चुने गए थे.......1977 में कांग्रेसी उम्मीदवार भूदेव सिंह विधायक बने थे......1980 में राम लखन सिंह यादव विधायक चुने गए थे.......इस सीट पर 1981 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस इंदिरा के राम जयपाल सिंह यादव विधायक बने थे.......इसके बाद 1985 और 1990 में भी राम जयपाल सिंह यादव ही विधायक चुने गए थे......लेकिन दोनों बार वे कांग्रेस की तरफ से मैदान में थे.......1995 में जनता दल के ब्रजनंदन यादव चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे थे......2000 में ये सीट पहली बार बीजेपी के खाते में आई और विनोद यादव विधायक बने थे.......2005 के फरवरी में हुए चुनाव में आरजेडी उम्मीदवार अनिरुद्ध कुमार यादव विधायक चुने गए थे.......2005 के अक्टूबर में यह सीट फिर से बीजेपी के खाते में गई और विनोद यादव एक बार फिर से विधायक बने थे......2010 में आरजेडी कैंडिडेट अनिरुद्ध कुमार यादव विधायक चुने गए थे......तो 2015 में बीजेपी उम्मीदवार रणविजय सिंह यादव ने यहां बाजी पलट दी थी.....लेकिन 2020 के चुनाव में फिर से आरजेडी कैंडिडेट अनिरुद्ध कुमार यादव ने फिर से बख्तियारपुर में जीत का परचम लहराया था....