पूर्व मंत्री Jamshed Ashraf ने 30 बेटियों को सौंपा सिलाई मशीन, सिलाई कढ़ाई सिखने वाली बेटियां परिवार के लिए बनेंगी सहाराPunjabkesari TV
39 minutes ago #BiharNews #JamshedAshraf #SkillDevelopment #WomenEmpowerment #Lakminiya #Ballia #KoushalVikas #SilaiKadhaiTraining #BreakingNews
पूर्व मंत्री Jamshed Ashraf ने 30 बेटियों को सौंपा सिलाई मशीन, सिलाई कढ़ाई सिखने वाली बेटियां परिवार के लिए बनेंगी सहारा
Begusarai के Balia block के Lakhminia गांव में पूर्व मंत्री jamshed ashraf ने ताहिरा अशरफ कौशल विकास केंद्र में छह माह का प्रशिक्षण पूरा करने वाली 30 बेटियों को प्रमाण पत्र और सिलाई मशीन दी। उन्होंने कहा कि महिलाएं जब हुनरमंद होती हैं, तो परिवार और समाज दोनों की तरक्की होती है। उनकी पत्नी की याद में खोला गया यह केंद्र गरीब व जरूरतमंद बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने का माध्यम बन रहा है।