Bihar

Bhagalpur Seat II भागलपुर में चिराग पासवान की चली जो नहीं जीत पाएंगे अजीत शर्मा II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

4 hours ago

भागलपुर विधानसभा सीट, भागलपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....यह सीट 1951 से ही अस्तित्व में आया था........साल 1951 में इस सीट पर पहली बार चुनाव हुए और कांग्रेस कैंडिडेट सत्येंद्र नारायण अग्रवाल विधायक चुने गए थे......1952 में सत्येंद्र नारायण अग्रवाल कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के टिकट पर चुनाव जीते थे.......1962 में यह सीट एक बार फिर से कांग्रेस के खाते में गई और सत्येंद्र नारायण अग्रवाल एक बार फिर से विधायक चुने गए थे.......1967 से 1977 तक इस सीट पर भारतीय जनसंघ और 1980 में भारतीय लोकदल का कब्जा रहा .......बता दें कि विजय कुमार मित्रा लगातार चार बार यहां से विधायक चुने गए थे.......इसके बाद 1980 में कांग्रेस इंदिरा और 1985 में कांग्रेस के टिकट पर शिवचंद्र झा यहां से विधायक बने थे.......1990 में यहां से बीजेपी कैंडिडेट विजय कुमार मित्रा ने चुनाव जीता था.....वहीं 1995 से 2014 तक अश्विनी कुमार चौबे भागलपुर से विधायक चुने गए थे.......2015 और 2020 के विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट अजीत शर्मा का कब्जा रहा......