Kosi Nadi के बीच धार में छोटी नाव के पलटने से मच गई अफरा तफरीPunjabkesari TV
13 hours ago Katihar जिले के Kursela थाना क्षेत्र के Trimuhani के पास Kosi nadi में बड़ा हादसा हो गया। Machli मारने के लिए निकली एक छोटी नाव बीच मंझधार में पलट गई, जिससे अफरा-तफरी मच गई। Nav पर सवार पांच लोगों में से तीन को सुरक्षित निकाल लिया गया है, लेकिन दो लोग अब भी लापता हैं। स्थानीय ग्रामीणों और प्रशासन की टीम लगातार खोजबीन में जुटी हुई है। हादसे के बाद से लापता लोगों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।