Bihar

Red Fort Blast: 'पूरे बिहार में चौकसी बरती जा रही है..', दिल्ली ब्लास्ट पर Bihar DGP का बड़ा बयानPunjabkesari TV

1 hour ago

 

Red Fort Blast: 'पूरे बिहार में चौकसी बरती जा रही है..', दिल्ली ब्लास्ट पर Bihar DGP का बड़ा बयान 

#RedFortBlast #BiharDGP  #Shorts #DelhiBreakingNews

#delhinews #lalkilablast #DelhiBlast #RedFort #DelhiExplosion #BiharElection  #Bihar #Election2025 #Bhagalpur #Voting #BiharChunav2025Phase2Voting #Secondphasevoting

बिहार डीजीपी विनय कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 पर कहा, "जो तैयारी थी वो हमारी तैयारी ग्राउंड पर दिख रही है। सभी जगह पुलिस की निगरानी है। जंगल क्षेत्र में CRPF और STF लगातार जांच कर रहे हैं...अपेक्षा है कि शांतिपूर्ण मतदान होगा और मतदाता भय मुक्त होकर शांति से मतदान कर पाएंगे।" उन्होंने आगे दिल्ली ब्लास्ट पर कहा, "...कल की घटना के बाद पूरे बिहार में चौकसी बरती जा रही है। रात्रि के दौरान प्रथम चरण के जिले जहां चुनाव हो चुके हैं वहां पर भी जांच किया गया है...सभी जगह की जांच की गई है जो भीड़ वाली जगह होती है तो पूरी तरह चौकसी बरती जा रही है। कल मैंने स्वयं सभी इलाके का दौरा किया है...दिल्ली घटना के मद्देनजर पुलिस अलर्ट है। किसी भी प्रकार की घटना न हो ये पुलिस का प्रयास है.."