Bihar

Bihar का ‘Coolie No. 1’ धर्मा यादव, साथ लेकर चलते हैं 2 बॉडीगार्ड, सरकार से मकान और नौकरी की गुजारिशPunjabkesari TV

1 year ago

80 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म कुली आई थी....इस फिल्म में कुली के किरदार को अमिताभ बच्चन ने बखूबी निभाया था और अपनी दमदार एक्टिंग से लाखों लोगों के दिलों में एक अलग पहचाई बनाई....इसके बाद 90 के दशक में गोविंदा की फिल्म आई थी जिसका नाम था कुली नंबर 1...;.उस फिल्म में भी गोविंदा ने कुली की भूमिका को सिनेमा हॉल के पर बखूबी उकेरा था.... आज कल फिर से देश में कुली की चर्चा तेज हो गई है.....जिसकी वजह ये है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी बीते गुरूवार को दिल्ली के आनंद बिहार स्टेशन पर कुलियों के बीच जाते हैं और बकायदा हाथ में बिल्ला बांधे,  लाल शर्ट पहने कुली के यूनिफॉर्म में सिर पर लोगों का सामान ढोते हैं.....