Bihar

जानिए बिहार में कितनी लोकसभा सीटों पर प्रभाव रखते हैं मुस्लिम वोटPunjabkesari TV

9 days ago

बिहार में लोकसभा चुनाव के नतीजे तय करने में मुस्लिम समाज की बड़ी भूमिका होती है....बिहार के 40 लोकसभा सीटों में कम से कम 17 ऐसी सीटें हैं, जहां पर मुसलमान वोटर जीत-हार में बड़ी भूमिका निभाते हैं.....जाति आधारित राजनीति वाले बिहार में मुसलमानों को पसंगा भी माना जाता है....पसंगा तराजू का वो पत्थर होता है, जो जिस तरफ रखा जाता है, उस तरफ का भार बढ़ जाता है.....बिहार में 10 सीटें ऐसी हैं, जहां पर 18 फीसदी से ज्यादा मुसलमान हैं.... इनमें किशनगंज सीट पर सबसे ज्यादा 68 फीसदी मुस्लिम वोटर्स हैं....कटिहार, अररिया और पूर्णिया सीट पर 40 फीसदी के आसपास मुसलमान वोटर हैं....गौरतलब है कि 2019 से पहले बिहार से 3 से 4 मुस्लिम नेता हर लोकसभा चुनाव में जीतकर संसद पहुंचते थे....आइए बिहार के मुस्लिम बहुल सीटों पर डालते हैं एक नजर....