Bisfi Assembly Seat II बिस्फी विधानसभा सीट पर क्या चलेगा हरिभूषण ठाकुर बचौल का जादू?Punjabkesari TV
10 days ago बिहार के दो सौ 43 विधानसभा सीटों में से एक बिस्फी विधानसभा सीट भी है......मिथिला के महान कवि विद्यापति का जन्म स्थान बिस्फी ही है....मधुबनी जिले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......बिस्फी सीट पर पहली बार हुए 1977 में हुए चुनाव में जेएनपी उम्मीदवार राम बहादुर सिंह को जीत मिली थी...1980 में हुए चुनाव में बिस्फी सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार रामेश्वर दत्त शर्मा ने जीत हासिल की थी.....वहीं 1985 में हुए चुनाव में इस सी पर निर्दलीय उम्मीदवार बुधन प्रसाद यादव को जीत मिली थी....1990 में बिस्फी सीट पर जनता दल के कैंडिडेट हजारी सिंह ने जीत का परचम लहराया था.....1995 में इस सीट पर कांग्रेस की टिकट पर बुधन प्रसाद यादव को जीत मिली थी......2000 में हुए विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट रविंद्र नाथ मिश्रा ने जीत का परचम लहराया था.....वहीं 2005 में हुए चुनाव में जेडीयू कैंडिडेट गौतम सिंह को जीत मिली थी......2010 और 2015 के विधानसभा चुनाव में बिस्फी सीट पर आरजेडी उम्मीदवार फैयाज अहमद ने जीत का परचम लहराया था.....लेकिन 2020 के चुनाव में बिस्फी सीट पर बीजेपी उम्मीदवार हरिभूषण ठाकुर बचौल ने बाजी पलट दी थी....इस बार भी बीजेपी हरिभूषण ठाकुर बचौल को ही चुनावी मैदान में उतार सकती है....