Bihar

Brahampur vidhan sabha Seat II ब्रह्मपुर विधानसभा सीट चलता है RJD का सिक्का ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

1 day ago

ब्रह्मपुर विधानसभा सीट बक्सर लोकसभा के तहत आता है.......1951 में ही ब्रह्मपुर विधानसभा सीट अस्तित्व में आया था.......1951 और 1957 में ब्रह्मपुर सीट से ललन सिंह ने कांग्रेस पार्टी की टिकट से जीत हासिल की थी........1962 में ब्रह्मपुर सीट से निर्दलीय कैंडिडेट बुद्धिनाथ सिंह ने विरोधियों को मात दे दिया था.......वहीं 1967 के चुनाव में यहां से निर्दलीय कैंडिडेट एस शर्मा ने जनता का भरोसा हासिल कर लिया था...........वहीं 1969 में ब्रह्मपुर सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में एलटीसी कैंडिडेट सूर्य नारायण शर्मा ने विरोधियों को पस्त कर दिया था......1972 में ब्रह्मपुर सीट से कांग्रेस के कैंडिडेट ऋषिकेश तिवारी ने जीत हासिल किया था......1977 में इस सीट से जेएनपी की टिकट पर रमाकांत ठाकुर ने आम जनता का समर्थन हासिल किया था.....वहीं 1980 और 1985 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर सीट से कांग्रेसी कैंडिडेट ऋषिकेश तिवारी ने लगातार जीत हासिल की थी......1990 के विधानसभा चुनाव में ब्रह्मपुर सीट से स्वामीनाथ तिवारी ने बीजेपी की टिकट से विरोधियों को शिकस्त देने में कामयाबी हासिल की थी....1995 के चुनाव में इस सीट पर जनता दल के कैंडिडेट अजित चौधरी ने जीत हासिल की थी.....वहीं 2000 और 2005 के चुनाव में इस सीट पर आरजेडी की टिकट पर अजीत चौधरी ने एक बार फिर जनता का भरोसा हासिल किया.....2010 के चुनाव में इस सीट को बीजेपी ने आरजेडी से ये सीट छीन लिया.....2010 के विधानसभा चुनाव में आरजेडी के कैंडिडेट दिलमणी देवी ने जीत हासिल किया था...लेकिन 2015 और 2020 में ब्रह्मपुर सीट से आरजेडी लीडर शंभुनाथ सिंह यादव ने बाजी पलट दी थी....