Katihar में बिना एप्रोच का पुल हवा में खड़ा, ग्रामीणों को भारी परेशानी | Bridge | Bihar NewsPunjabkesari TV
1 month ago Katihar News: कटिहार के डंडखोरा ( Dandkhora ) प्रखंड इलाके के महेशपुर ( Maheshpur ) में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत पसन्ता पुल का निर्माण किया गया हैं....बताया जा रहा है कि, इस पुल के निर्माण पर चार करोड़ से अधिक की लागत आई है, पुल के बिचला हिस्सा का निर्माण पूरा हो चुका है, मगर बिना एप्रोच का यह पुल हवा में खड़ा है...वहीं, DM मनेश कुमार मीणा ( DM Manish Kumar Meena ) ने जांच कर कार्रवाई की बात कही है....