Bihar

बक्सर में बेखौफ हुए अपराधी.. अलग-अलग चार जगहों पर जमकर की लूटपाटPunjabkesari TV

6 hours ago

बक्सर जिले से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है... जहां चोरों ने राहगीरों के साथ जमकर लूटपाट के अलावा मारपीट की... ग्रामीणों ने पीछा कर चार को पकड़ा... दरअसल, पूरा मामला बक्सर जिले के मुरार थाना क्षेत्र और वासुदेवा थाना क्षेत्र का है... जहां मुरार थाना क्षेत्र के बरांव मोड और वासुदेवा थाना क्षेत्र के रामपुर के अलावा दासियांव के पास तो वहीं भट्ठा पुल पर भी दो मोटरसाइकिल पर सवार 6 लड़कों ने पुलिस को चुनौती देते हुए बेखौफ होकर राहगीरों के साथ पिस्तौल का भय दिखा कर जमकर लूटपाट एवं मारपीट की गई... इसी दौरान पीड़ित व्यक्ति ने इसकी सूचना ग्रामीणों को दे दी... जिसके बाद ग्रामीणों ने पीछा कर 6 चोरों में से चार चोरों को धर दबोचा... लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी... इसके बाद पुलिस उन्हें अपने कस्टडी में लेकर थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है...