ऐतिहासिक किला मैदान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने तिरंगे को दी सलामीPunjabkesari TV
1 hour ago ऐतिहासिक किला मैदान में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस, प्रभारी मंत्री रमा निषाद ने तिरंगे को दी सलामी
Buxar बक्सर जिले में 26 जनवरी 2026 को 77वां gantantra diwas गणतंत्र दिवस पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ मनाया गया। ऐतिहासिक Qila maidan किला मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में जिला प्रभारी मंत्री सह पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री rama nishad रमा निषाद ने ध्वजारोहण किया और जिले का विकास रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत किया। समारोह में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और आम लोगों की बड़ी भागीदारी देखने को मिली।