मुर्गियों की रहस्यमयी मौत! मुर्गीपालकों में दहशत, सरकार से मदद की गुहार | Bird Flu | Katihar NewsPunjabkesari TV
1 month ago #KatiharNews #BirdFlu #PoultryFarmer #Poultryfarming #Bihar News
Bihar News: कटिहार ( Katihar ) जिले में बीते दो रातों में एक-एक कर तीन हजार से अधिक मुर्गियों की रहस्यमयी मौत से मुर्गीपालकों में दहशत फैल गई है.....मुर्गीपालक ( Poultry Farmer ) जहां इसे बर्ड फ्लू से मौत बता रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर पशुपालन विभाग की टीम ने मृत मुर्गियों के सैम्पल जांच के लिए भेजकर पूरे मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है....