Bihar

'मैं यह दर्द समझ रहा हूं..', लालू की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर Chirag Chirag का बड़ा बयानPunjabkesari TV

1 hour ago

#BiharElection #Chiragpaswan #RohiniAcharya  #Bihar #Election2025  #BiharElection2025 #BiharElectionResult #BiharNews #TejashwiYadav #vidhansabhachunav  #RohiniAcharya #Lal Yadav #SanjayYadav #RJD

केंद्रीय मंत्री और LJP(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य के राजनीति छोड़ने पर कहा, "राजनैतिक मतभेद एक तरफ है लेकिन वह मेरा भी परिवार है... जब किसी परिवार में तनाव होता है तो वह आपको कितना विचलित कर सकता है, मैं इस बात को समझ सकता हूं... मैं इस बात को नहीं मानता हूं कि शादी के बाद ससुराल ही बेटी का घर है... मैं इस रूढ़िवादी सोच का प्रशंसक नहीं हूं... कल जब उन्होंने यह सब कहा तो मैं यह दर्द समझ रहा हूं और प्रार्थना करता हूं कि यह सब जल्द ठीक हो जाए..."