Bihar

‘21वीं सदी में भी लोगों को जाति के..’, Chirag Paswan ने IPS वाई. पूरन कुमार के परिवार से की मुलाकातPunjabkesari TV

3 hours ago

#ChiragPaswan  #NDASeatSharing   #NityanandRai   #BiharNDA #BiharBJP  #BiharPolitics  #BiharAssemblyElection2025 #PMModi 

Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ( Chirag Paswan ) ने दिवंगत IPS अधिकारी वाई. पूरन कुमार ( IPS Officer Y Puran Kumar ) के परिवार से मुलाकात करने के बाद कहा, यह दुखद घटना मौजूदा सामाजिक बुराइयों को उजागर करती है, यह दर्शाती है कि कैसे 21वीं सदी में भी लोगों को जाति, पंथ और धर्म के आधार पर सताया जाता है...;.आज मैं चिराग पासवान के रूप में नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य के रूप में परिवार से मिलने आया हूं...;.मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि इस परिवार को न्याय मिलेगा..