Chiraia Assembly Seat II चिरैया विधानसभा सीट पर क्या जीत इस बार जीत हासिल कर पाएगी BJP?Punjabkesari TV
4 days ago नमस्कार मैं हूं.....आप देख रहे हैं पंजाब केसरी..... बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाबी केसरी की खास कवरेज चल रही है.....इस कवरेज में मैं आपको एक एक विधानसभा सीट के समीकरणों के बारे में विस्तार से जानकारी देती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं चिरैया विधानसभा सीट के समीकरण पर विस्तार से चर्चा करूंगी......चिरैया के लोगों की कई मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.....चिरैया प्रखंड में सिकरहना नदी के गोड़िया घाट पर पुल बनाने की मांग वर्षों से लंबित है....इसके अलावा पताही प्रखंड के खोड़ीपाकड़ घाट पर बागमती नदी में पुल निर्माण कर सीतामढ़ी से जोड़ने की मांग भी वर्षों से अधूरी है.....इस इलाके में बाढ़ की समस्या से लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.....आइए चिरैया विधानसभा सीट के समीकरण पर डालते हैं एक नजर...