Bodh Gaya में सीएम Nitish Kumar ने किया 136 करोड़ के राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन | JDU | Bihar NewsPunjabkesari TV
2 hours ago मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां मंत्री प्रेम कुमार सहित कई लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया..... इसके बाद वे सड़क मार्ग से बोधगया पहुंचे, जहां उन्होंने 136 करोड़ की लागत से बने राज्य अतिथि गृह का उद्घाटन किया....जिसके बाद उन्होंने नवनिर्मित भवन का जायजा भी लिया.....इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि, बहुत अच्छा भवन बनाया गया है.....पहले जो लोग विदेश से आते थे, उनके ठहरने में दिक्कत होती थी..... इसी को ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा यह राज्य अतिथि गृह बनाया गया है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है, अब जो लोग भी बोधगया की धरती पर भ्रमण करने आएंगे, उनके लिए यहां ठहरने की अच्छी व्यवस्था होगी......यहां हर तरह की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है.....