Bihar

Daraundha Seat II दरौंदा विधानसभा सीट पर क्या बीजेपी कैंडिडेट को टक्कर दे पाएगी RJD? ।। Bihar Election 2025 IIPunjabkesari TV

1 month ago

दरौंदा विधानसभा सीट सीवान लोकसभा के तहत आता है........2010 में दरौंदा में हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर जगमातो देवी ने जीत हासिल की थी.....जगमातो देवी ने आरजेडी के कैंडिडेट को चुनाव में पटखनी दी थी.......2015 में दरौंदा सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में जेडीयू की टिकट पर कविता सिंह ने जीत हासिल कर लिया था.... 2020 के विधानसभा चुनाव में दरौंदा सीट पर बीजेपी उम्मीदवार कर्णजीत सिंह ने जीत का परचम लहराया था....