Bihar

आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर रेलवे, लेकिन धनबाद रेल मंडल में यह कैसा अलर्ट!Punjabkesari TV

5 hours ago

आतंकी हमले के बाद अलर्ट पर रेलवेलेकिन धनबाद रेल मंडल में यह कैसा अलर्ट!

#Dhanbad #Operation_Sindoor #Jharkhand #Alert #Dhanbadstation

पहलगाम की घटना के बाद रेलवे को अलर्ट पर रखा गया है... धनबाद रेल मंडल की बात करें तो यहां भी अलर्ट जारी किया गए हैं... आरपीएफ कमांडेड अनुराग मीणा ने भी सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी होने की बात कही है... लेकिन धनबाद स्टेशन को अगर देखें तो अलर्ट जैसी स्थिति बिलकुल नहीं है....