Bihar

Jamin पर मालिक को कब्जा दिलाने गई Police पार्टी पर हमला, जान बचाकर निकलीं CO Shobha kumariPunjabkesari TV

4 hours ago

जमीन पर मालिक को कब्जा दिलाने गई पुलिस पार्टी पर हमला, CO शोभा कुमारी को बस में बैठाकर निकाला गया सुरक्षित...;.Buxarजिले के dhansoi thana क्षेत्र में Jamini vivad को लेकर बड़ा बवाल मच गया। Policeपार्टी जब jamini मालिक को कब्जा दिलाने पहुंची, तो ग्रामीणों ने अचानक पथराव कर दिया। हालात इतने बिगड़े कि rahpurकी co shobha kumari को मौके से bus में बैठाकर निकालना पड़ा। पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए और पुलिस की गाड़ियाँ भी क्षतिग्रस्त हुईं। dsp gautam pandey ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर जमीन कब्जा दिलाने की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन असामाजिक तत्वों ने हमला कर हालात को बिगाड़ दिया। फिलहाल छापेमारी जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी।