Bihar

Dhoraiya Assembly II धोरैया विधानसभा सीट पर भूदेव चौधरी का चलता है सिक्काPunjabkesari TV

11 hours ago

 धोरैया विधानसभा सीट बांका जिले में स्थित है........धोरैया विधानसभा क्षेत्र बांका लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है......यह सीट साल 1951 से ही अस्तित्व में है.......1951 से 1967 तक इस सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा रहा...1951 में पशुपति सिंह, 1957 और 1962 में मौलाना शमीनुद्दीन और 1967 में एस मंडल विधायक चुने गए थे.......1969 में इस सीट पर निर्दलीय राम भानु विधायक बने थे......1972 से 1980 तक इस सीट पर कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया का कब्जा रहा और नरेश दास लगातार तीन बार विधायक चुने गए थे......1985 में इस सीट पर कांग्रेस ने कब्जा जमाया और रामरूप विधायक चुने गए थे......1990 और 1995 में फिर से कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया को जीत मिली और दोनों बार फिर से नरेश दास विधायक चुने गए थे......साल 2000 में यह सीट समता पार्टी के खाते में गई और भूदेव चौधरी विधायक चुने गए...2005 में भी भूदेव चौधरी ही धौरेया से विधायक बने थे.....2010 और 2015 में भी इस सीट पर जेडीयू का ही कब्जा रहा और मनीष कुमार दोनों बार विधायक चुने गए थे.......लेकिन आरजेडी के टिकट पर भूदेव चौधरी ने एक बार फिर से यहां अपना सिक्का जमा दिया था....