Dumraon vidhan sabha II डुमरांव में जेडीयू ने अगर ददन को उतारा तो हार जाएगी भाकपा माले? II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
6 months ago डुमरांव विधानसभा सीट बक्सर जिले में स्थित है....यह विधानसभा क्षेत्र बक्सर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....यह सीट साल 1951 से ही अस्तित्व में है...;...इस सीट पर साल 1951 में पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेसी कैंडिडेट हरिहर प्रसाद सिंह चुनाव जीते......इसके बाद 1957 और 1962 में भी कांग्रेसी उम्मीदवार गंगा प्रसाद सिंह चुनाव जीतने में सफल रहे......1967 में डुमरांव सीट पर निर्दलीय कैंडिडेट एच.पी.सिंह चुनाव जीतने में कामयाब रहे......1972 में भी डुमरांव से हरिहर प्रसाद सिंह ही विधायक चुने गए थे........1977 में इस सीट पर सीपीआई ने कब्जा जमाया और रामाश्रय सिंह विधायक चुने गए थे.....1980 में कांग्रेस ने एक बार फिर से वापसी की और राजा राम आर्या विधायक चुने गए थे.......लेकिन 1981 में उनके निधन के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस इंदिरा के कैंडिडेट वी.एन. भारती विधायक चुने गए थे.......1985 में डुमरांव सीट पर कांग्रेसी उम्मीदवार बसंत सिंह विधायक बने थे.......बसंत सिंह इसके बाद 1990 और 1995 में भी जनता दल के टिकट पर विधायक बने थे......इसके बाद लगातार तीन बार डुमरांव से ददन सिंह यादव चुनाव जीते थे.....2010 में जेडीयू की तरफ से डॉक्टर दाउद अली चुनाव जीतने में सफल रहे थे.....वहीं 2015 में जेडीयू कैंडिडेट ददन सिंह यादव एक बार फिर से चुनाव जीत कर विधानसभा पहुंच गए......लेकिन 2020 में भाकपा माले के अजित कुमार सिंह ने यहां बाजी पलट दी थी....