Bihar

पूर्वी चंपारण में क्या इस बार भी चलेगा राधामोहन सिंह का जादू, इस सीट पर 15 बार सवर्ण नेता रह चुके हैं सांसदPunjabkesari TV

3 weeks ago

बिहार की 40 लोकसभा सीटों में से एक पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट है.....पूर्वी चंपारण लोकसभा पहले मोतिहारी के नाम से जाना जाता था...दरअसल साल 1971 में चंपारण को दो भागों में बांटा गया...पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण...पूर्वी चंपारण का मुख्यालय मोतिहारी है...आपको बता दें कि महात्मा गांधी का चंपारण सत्याग्रह भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास की अमूल्य धरोहर है...और इसकी शुरुआत चंपारण से ही हुई थी...स्वाधीनता संग्राम के समय चंपारण के ही स्वतंत्रता सेनानी राजकुमार शुक्ल के बुलाने पर महात्मा गांधी 1917 में मोतिहारी आए थे...यह सीट अपने आप में कई कहानियों को समेटे हुए है...पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री राधामोहन सिंह पांचवीं बार सांसद हैं...हालांकि पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के रूप में साल 2008 में हुए परिसीमण के बाद अस्तित्व में आई...और साल 2009 में हुए चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के राधामोहन सिंह यहां से सांसद चुने गए...इससे पहले राधामोहन सिंह 3 बार मोतिहारी सीट से सांसद रह चुके थे...साल 2014 में भी इस सीट पर बीजेपी के राधामोहन सिंह ही सांसद बने.....2019 में भी भारतीय जनता पार्टी के कैंडिडेट राधामोहन सिंह ने ही जीत हासिल की है.....2024 में भी बीजेपी ने पूर्वी चंपारण से राधामोहन सिंह पर ही भरोसा जताया है...गौरतलब है कि पूर्वी चंपारण लोकसभा सीट के अंतर्गत कुल 6 विधानसभा सीटें आती हैं...जिनमें से पूर्वी चंपारण जिले की हरसिद्धी, गोविंदगंज, केसरिया, कल्याणपुर, पिपरा और मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं...