Bihar

JDU कार्यालय में मोदी तो BJP के ऑफिस में नीतीश की तस्वीरPunjabkesari TV

7 hours ago

चुनावी साल में बीजेपी और जेडीयू के बीच गजब की एकजुटता नजर आ रही है....दोनों पार्टी ने अपने अपने दफ्तर में एक दूसरे के सबसे बड़े नेता की तस्वीर लगाई गई है......पहले जेडीयू के पटना वाले कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरें लगाई गई थी....जनता दल यूनाइटेड के कार्यालय में जो तस्वीरें लगाई गई हैं...उसमें अलग अलग मुद्दों पर डबल ईंजन सरकार के काम का जिक्र किया गया है...वहीं पोस्टर में बताया गया है कि बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी....इस पोस्टर को लेकर जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में 2025 में फिर से सरकार बनेगी....उन्होंने कहा कि आम जनता को मोदी और नीतीश के चेहरे पर विश्वास है...लेकिन लालू राबड़ी परिवार पर किसी को कोई भरोसा नहीं है...