Fatuha Assembly Seat II फतुहा विधानसभा सीट पर चलता है तेजस्वी यादव का सिक्का II Bihar Election 2025Punjabkesari TV
3 hours ago फतुहा विधानसभा सीट पटना जिले में स्थित है......यह विधानसभा क्षेत्र पटना साहिब लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है.....फतुहा सीट पर साल 1957 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रजा सोशलिस्ट पार्टी के शिव महादेव प्रसाद चुनाव जीते थे.......1962 में हुए चुनाव में फतुहा सीट पर कांग्रेसी कैंडिडेट कौलेश्वर दास विधायक चुने गए थे.......इसके बाद 1967 में भारतीय जनसंघ के आर.सी. प्रसाद फतुहा में चुनाव जीते थे.......जबकि 1969 में एक बार फिर से कौलेश्वर प्रसाद ने यह सीट कांग्रेस की झोली में डाला था......1972 में भारतीय जनसंघ ने वापसी की और कामेश्वर पासवान विधायक चुने गए......इसके बाद कामेश्वर पासवान दूसरी बार 1977 में जनता पार्टी की टिकट पर चुनाव जीते थे......1980 से लेकर 1995 तक पुनीत राय लगातार चार बार विधायक बने.....वहीं 2000 में आरजेडी उम्मीदवार दिनेश चौधरी फतुहा से विधायक चुने गए थे......2003 के उपचुनाव में भी यह सीट आरजेडी के पास ही रही और ओम प्रकाश पासवान विधायक बने थे......2005 के फरवरी और अक्टूबर में जेडीयू के सरयुग पासवान चुनाव जीते थे......2010,2015 और 2020 में आरजेडी कैंडिडेट रामानंद यादव ने फतुहा में लगातार जीत हासिल की थी....