Bihar

गांव में यादव परिवारों के घर लग गई भीषण आग, पीड़ितों को प्रशासन से मदद मिलने का है इंतजारPunjabkesari TV

59 minutes ago

#बक्सर #अग्निकांड #शॉर्टसर्किट  #FireAccident #BiharNews #BreakingNews

#HumanTragedy #BuxarNews

 

गांव में यादव परिवारों के घर लग गई भीषण आग, पीड़ितों को प्रशासन से मदद मिलने का है इंतजार

 

Buxar बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र अंतर्गत खूँटाहा पंचायत के Majharia gaon मझरिया गांव में शुक्रवार देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग ने भारी तबाही मचा दी। आग की चपेट में आकर करीब दर्जन भर झोपड़ी नुमा घर जलकर राख हो गए, जिससे पांच परिवार पूरी तरह बेघर हो गए। आगजनी में ललन यादव, गणेश यादव, कमलेश यादव, बबन यादव और शिवजी यादव को नुकसान उठाना पड़ा। इस अग्निकांड में लगभग 70 हजार रुपये नगद, 60 क्विंटल धान-गेहूं सहित घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गया। हादसे में तीन मवेशियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि किसान शिवजी यादव समेत तीन लोग झुलसकर घायल हो गए।

NEXT VIDEOS