Bihar

Gaura Bauram vidhan sabha II Gaura Bauram में महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट से BJP के हौसले हैं बुलंद II Bihar Election 2025Punjabkesari TV

2 hours ago

नमस्कार मैं हूं.....आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी.......बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है..... पहले फेज में एक सौ 21 विधानसभा सीटों पर 6 नवंबर को मतदान होगा....तो दूसरे चरण में 11 नवंबर को एक सौ 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा......वहीं 14 नवंबर को काउंटिंग की जाएगी....यानी 14 नवंबर को ये पता चल जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कौन राजनेता अगले पांच साल के लिए आसीन होगा....वैसे बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाब केसरी की विशेष कवरेज जारी है...;....इस कार्यक्रम में मैं बिहार के एक एक विधानसभा सीट के समीकरण पर चर्चा करती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं  गौड़ा बौराम विधानसभा सीट के गुणा गणित पर चर्चा करूंगी..... गौड़ा बौराम सीट पर पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा....गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में गौड़ा बौराम सीट से स्वर्णा सिंह ने विरोधियों को शिकस्त दे दिया था....स्वर्णा सिंह 59 हजार पांच सौ 38 वोट लाकर पहले स्थान पर रहीं थीं.....तो आरजेडी कैंडिडेट अफजल अली खान 52 हजार दो सौ 58 वोट लाकर दूसरे स्थान पर रहे थे....इस तरह से स्वर्णा सिंह ने अफजल अली खान को सात हजार दो सौ 80 वोट के मार्जिन से हरा दिया था....वहीं एलजेपी कैंडिडेट राजीव कुमार ठाकुर 9 हजार एक सौ 23 वोट लाकर तीसरे स्थान पर रहे थे....इस बार महागठबंधन में फ्रेंडली फाइट होने की संभावना बढ़ गई है......गौड़ा बौराम सीट से वीआईपी की तरफ से संतोष सहनी ने नॉमिनेशन फाइल किया है.....संतोष सहनी वास्तव में वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वे मुकेश सहनी के छोटे भाई हैं.....वहीं आरजेडी की तरफ से अफजल अली को भी चुनावी मैदान में उतार दिया है....इधर बीजेपी ने गौड़ा बौराम विधानसभा सीट से सुजीत कुमार को टिकट दिया है......आइए अब गौड़ा बौराम विधानसभा सीट के समीकरण पर देखते हैं ये खास रिपोर्ट.....

NEXT VIDEOS