“बेटी की ‘चरित्र’ पर था शक… पिता ने पार कर दी सारी मर्यादा”, Police के एक्शन से परिजनों में मचा हड़कंपPunjabkesari TV
32 minutes ago गढ़वा से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है...यहां अपनी ही 17 साल की बेटी की जान लेने का गंभीर आरोप पिता पर लगा है....आरोपी पिता ने वारदात के सबूत मिटाने के लिए शव को जलाने की भी कोशिश की थी......हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को बरामद कर लिया....इस घटना के बाद हैवान पिता को हिरासत में ले लिया गया है.....गढ़वा थाना क्षेत्र के सोह गांव में ये खौफनाक वारदात घटी है.... बताया जाता है कि किशोरी को एक युवक के साथ देख लेने पर पिता का पारा चढ़ गया.... चरित्र पर शक के चलते पिता ने किशोरी की बेरहमी से पिटाई कर दी...इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.... आरोपी पिता ने मामले को छुपाने के लिए शव को एक कमरे में बंद कर दिया....और फिर रात में गांव के पास बगही श्मशान घाट ले जाकर चिता तैयार कर अंतिम संस्कार शुरू कर दिया... शव में आग भी लगा दी गई थी, लेकिन इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिल गई....पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची.... पुलिस के पहुंचते ही परिजन और ग्रामीण मौके से फरार हो गए... पुलिस ने जलती चिता से शव को उतारकर सुरक्षित किया.... यह दृश्य देखकर पुलिस टीम भी दंग रह गई...