पट्टी पर आस्था का उजाला! आंखों पर पट्टी बांधकर बाबा के दरबार को निकले हठयोगी शिवभक्तPunjabkesari TV
5 hours ago #sawankawadyatra #Bhagalpur #Bihar #Shivbhakt #Lordshiva
आंखों पर काली पट्टी बांधकर, बिना कुछ देखे, सिर्फ श्रद्धा और विश्वास के सहारे हठयोगी शिवभक्त बाबा बैद्यनाथ की 105 किलोमीटर लंबी यात्रा पर निकल पड़े हैं... न रास्ते का डर, न ठोकरों की चिंता—सिर्फ एक ध्येय: भोलेनाथ से मिलने जाना है, चाहे जैसे भी जाना पड़े...