II Hayaghat Assembly Seat II हायाघाट विधानसभा सीट पर BJP को कड़ी टक्कर देगी RJDPunjabkesari TV
1 month ago बिहार का हायाघाट सीट, समस्तीपुर लोकसभा के तहत आता है............1967 में हायाघाट सीट पर हुए चुनाव में कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट बालेश्वर राम ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....1969 और 1972 में कांग्रेस पार्टी के टिकट पर बालेश्वर राम ने हायाघाट सीट पर जीत का सिलसिला बरकरार रखा था.....1977 के चुनाव में हायाघाट सीट से जनता पार्टी के टिकट पर अनिरूद्ध प्रसाद ने विरोधियों को पटखनी दे दी थी......1980 में हायाघाट सीट पर कांग्रेस पार्टी के कैंडिडेट मदन मोहन चौधरी ने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर लिया था.....वही 1985 में इस सीट से निर्दलीय कैंडिडेट उमाधार प्रसाद सिंह ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....1990 में हायाघाट सीट पर हुए विधानसभा चुनाव में जनता दल के कैंडिडेट कफील अहमद ने विरोधियों को मात दे दिया था......1995 में जनता दल के टिकट पर हायाघाट से हरिनंदन यादव ने जनता का समर्थन हासिल कर लिया था.....वहीं 2000 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय कैंडिडेट उमाधार प्रसाद सिंह ने हायाघाट सीट पर विरोधियों को मात दे दिया था......2005 के चुनाव में आरजेडी कैंडिडेट हरिनंदन यादव ने हायाघाट सीट पर जीत का परचम लहरा दिया था.....2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर अमरनाथ गामी ने हायाघाट में विरोधियों को मात दे दिया था......2015 में अमरनाथ गामी ने जेडीयू की टिकट पर हायाघाट में जीत का सिलसिला कायम रखा था....वहीं 2020 के चुनाव में हायाघाट सीट पर बीजेपी उम्मीदवार रामचंद्र प्रसाद ने जीत का परचम लहराया था...