Hot seat- Rupauli II Rupauli में Kaladhar mandal,Bima bharti और Shankar singh के बीच त्रिकोणीय मुकाबलाPunjabkesari TV
1 hour ago नमस्कार मैं हूं.....आप देख रहे हैं पंजाब केसरी टीवी......बिहार में पहले चरण के विधानसभा चुनाव में लोगों ने बंपर मतदान कर सबको चौंका दिया है........11 नवंबर को बिहार में दूसरे चरण का चुनाव होगा....दूसरे चरण में बिहार के 20 जिलों की एक सौ 22 विधानसभा सीटों पर मतदान होगा....14 नवंबर को ये पता चल जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री के पद पर कौन राजनेता अगले पांच साल के लिए आसीन होगा....वैसे बिहार विधानसभा चुनाव पर पंजाब केसरी की विशेष कवरेज जारी है...;....इस कार्यक्रम में मैं विधानसभा के हॉट सीट के सियासी समीकरण पर चर्चा करती हूं......इसी सिलसिले में आज मैं रूपौली विधानसभा सीट के गुणा गणित पर चर्चा करूंगी......रुपौली विधानसभा सीट पर 11 नवंबर को मतदान होगा......गौरतलब है कि 2024 में रुपौली सीट पर हुए उपचुनाव में बीमा भारती को हार का सामना करना पड़ा....इस सीट पर निर्दलीय उम्मीदवार शंकर सिंह ने जीत का परचम लहरा दिया था....शंकर सिंह को कुल 67 हजार सात सौ 82 वोट मिला था....वहीं 59 हजार पांच सौ 78 वोट के साथ जेडीयू कैंडिडेट कलाधर मंडल दूसरे नंबर पर रहे थे... उपचुनाव में शंकर सिंह ने कलाधर मंडल को 8 हजार दो सौ चार वोटों से हराया था...... जबकि आरजेडी उम्मीदवार बीमा भारती 30 हजार एक सौ आठ वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं थीं...;..हालांकि जीतने के बाद शंकर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का समर्थन कर दिया था......इस बार जेडीयू ने रुपौली सीट पर कलाधर मंडल को टिकट दिया है....जबकि आरजेडी ने एक बार फिर बीमा भारती की ही किस्मत पर भरोसा जताया है...जबकि शंकर सिंह के निर्दलीय चुनाव लड़ने से जेडीयू के नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है........आइए अब रुपौली विधानसभा सीट के समीकरण पर देखते हैं ये खास रिपोर्ट.....